मऊगंज : सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है.रविवार दोपहर लौर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दो मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
मिली जानकारी के अनुसार, दौलतनगर निवासी 15 वर्षीय प्रभाकर वासुदेव अपने 10 वर्षीय साथी प्रधान वासुदेव को बाइक पर बैठाकर फरहदा की ओर जा रहा था.दोपहर लगभग 3 बजे जब वह बंजारी मोड़ के पास पहुंचा, तभी बाइक से उसका नियंत्रण बिगड़ गया.बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते वह सड़क पर फिसल गई और दोनों बालक दूर तक घिसटते चले गए.
घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.कुछ ही देर में लौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज भेजा गया.
डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान जांच में पता चला कि 10 वर्षीय प्रधान वासुदेव के हाथ में गंभीर चोट आई है और फ्रैक्चर हो गया है.हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया.वहीं 15 वर्षीय प्रभाकर को सामान्य चोटें आईं, जिसका इलाज मऊगंज में ही जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंजारी मोड़ पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं.मोड़ पर सड़क का ढलान और तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर या चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.