मऊगंज: जनपद पंचायत सभागार में मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा डॉ. अंबेडकर के विचारों और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर चर्चा से और भी बढ़ गई.
कार्यक्रम के विशेष हिस्से में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण की शपथ ली. विधायक पटेल ने बताया कि यह अभियान आगामी 21 जून तक चलेगा, जिसमें विशेष रूप से छोटे जल स्रोतों के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इसमें भागीदारी की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके.
इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष सोनू आशुतोष गुप्ता, जनपद पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह गुड्डू और नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कपिल द्विवेदी के मार्गदर्शन में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जिन्होंने सामाजिक चेतना और जनकल्याण के इस प्रयास में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता, संवैधानिक मूल्यों और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को एक मंच पर लाकर सामूहिक जागरूकता का प्रभावी संदेश दिया.