मऊगंज बना MP का रोल मॉडल! मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में नंबर 1 की छलांग

मऊगंज:  मध्यप्रदेश एक समय सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में पिछड़ता हुआ मऊगंज जिला अब प्रशासनिक प्रतिबद्धता और नवाचार के दम पर प्रदेश में मिसाल बनकर उभरा है. मार्च 2025 में मऊगंज ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की विभागीय निराकरण रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं समग्र रैंकिंग में 55वें स्थान से जबरदस्त छलांग लगाते हुए जिले ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

Advertisement

 

इस सफलता के पीछे मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रशासनिक टीम की लगन, पारदर्शिता और जवाबदेही की नीति का बड़ा योगदान है. विशेषकर संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, ई-गवर्नेंस सेल और सभी विभागों ने शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.

 

राजस्व, स्कूल शिक्षा, परिवहन और उद्यानिकी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में शिकायतों के प्रभावी समाधान ने जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान लगातार समीक्षा बैठकें, समयबद्ध जवाबदेही, और जनसुनवाई जैसी पहलें भी सक्रिय रहीं.

 

कलेक्टर संजय कुमार जैन ने इस उपलब्धि को “जनता के विश्वास की जीत” बताते हुए जिलेवासियों और समस्त विभागीय अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ रैंकिंग की नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन पर जनता के विश्वास की पुनर्स्थापना है। हम आगे भी इसी तरह सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते रहेंगे.”

 

मऊगंज जिले की यह प्रगति न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत मॉडल बनकर उभर रही है. यह साबित करता है कि यदि इच्छाशक्ति और समन्वय हो, तो कोई भी जिला बदलाव की मिसाल बन सकता है.

Advertisements