मऊगंज : प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब मऊगंज चाक रोड ओवर ब्रिज से सभी वाहनों को हनुमना होते हुए मिर्जापुर मार्ग से प्रयागराज भेजा जा रहा है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने शनिवार को शाम 4 बजे नए ट्रैफिक पॉइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे चाकघाट की तरफ यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को मिर्जापुर मार्ग से जाने की सलाह दी गई है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मऊगंज थाना क्षेत्र में तीन होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं. इन पॉइंट पर भोजन, पानी और विश्राम की पूरी व्यवस्था की गई है. जरूरत पड़ने पर वाहनों को इन होल्डिंग पॉइंट पर रोककर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे चाकघाट की बजाय मिर्जापुर मार्ग का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि चाकघाट क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण यातायात जटिल हो गया है, ऐसे में मिर्जापुर मार्ग से जाना अधिक सुविधाजनक होगा.
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए चाक मोड़ ओवर ब्रिज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां एसआई तीरथ प्रसाद साकेत, एसआई फतेह लाल, आरक्षक शिवेंद्र द्विवेदी, कार्तिकेय परिहार और संतोष मीणा को तैनात किया गया है. वहीं, हनुमना क्षेत्र में थाना प्रभारी अनिल काकडे अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं.
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करते हुए सहयोग करें, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें.