मऊगंज : हनुमना: गर्मी के मौसम के आगमन के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पाती मिश्रान गांव का है, जहां रमाशंकर पाल पिता गिरधारी पाल का कच्चा घर गैस सिलेंडर से लगी आग में जलकर राख हो गया. घटना 13 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2 बजे की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते अचानक आग भड़क उठी, जिससे देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. घर में रखा सारा सामान, कपड़े, बर्तन, अनाज और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया.
दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद, दूर होने के कारण दमकल वाहन देर से मौके पर पहुंचा. तब तक रमाशंकर पाल का कच्चा घर पूरी तरह खाक हो चुका था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगजनी के कारणों की पड़ताल कर रही है.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता दी जाए ताकि वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें.
गर्मी के इस मौसम में आगजनी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि आग लगने की स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.