मऊगंज को मिला 200 बेड का सिविल अस्पताल, 22 परिवारों को मिलेगी नई जमीन

मऊगंज : मऊगंज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई मिलने जा रही है. यहां के सिविल अस्पताल का विस्तार कर 100 की जगह अब 200 बेड की सुविधा दी जाएगी. इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement1

22 परिवारों को मिलेगा नया ठिकाना

सिविल अस्पताल के विस्तार में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की आवश्यकता है. जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर 22 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. प्रशासन ने इन परिवारों को पुनर्वास की योजना के तहत नई जमीन आवंटित करने का फैसला किया है.

 

बिजली-पानी-सड़क जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 

कलेक्टर ने यह भी आश्वस्त किया कि जिन 22 परिवारों को नई जगह बसाया जाएगा, वहां उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और सड़क उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी प्रभावित परिवार को कोई असुविधा न हो.

 

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

 

स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है. 200 बेड के इस अस्पताल के बन जाने से मऊगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अस्पताल के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी और इसे निर्धारित समय में पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

Advertisements
Advertisement