मऊगंज: जिले के देवरा गांव में रहने वाले किराना व्यापारी परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से गुहार लगाई है. व्यापारी अलताफ अंसारी ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एसपी आर.एस. प्रजापति को लिखित शिकायत सौंपी. उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार परिवार को डराने-धमकाने का काम कर रहा है, जिससे पूरा परिवार दहशत में जी रहा है.
व्यापारी अलताफ अंसारी और उनके भाई गांव में किराना स्टोर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई की रात गांव के ही सद्दाम अंसारी उर्फ पंट्टे ने उनके घर में जबरन घुसकर उनके पिता के साथ मारपीट की थी. इस घटना की शिकायत उन्होंने खटखरी चौकी में दर्ज कराई थी. हालांकि इसके बाद भी आरोपी का उत्पात थमा नहीं और अब वह खुलेआम जान से मारने की धमकियां दे रहा है.
अलताफ ने आरोप लगाया कि 22 अगस्त को दोपहर करीब 2:30 बजे सद्दाम ने फोन कर उन्हें गालियां दीं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें ट्रक से कुचलने की धमकी दी और यह भी कहा कि वह पैसा देकर केस को खारिज करवा देगा. व्यापारी परिवार ने एसपी को बताया कि अक्सर उनके घर में महिलाएं अकेली रहती हैं. ऐसे में आरोपी के डर से परिवार सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.