मऊगंज: नईगढ़ी अंचल में अवैध शराब का धंधा बेखौफ जारी, प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली…लेकिन कार्रवाई नहीं

मऊगंज: जिले के नईगढ़ी अंचल में अवैध शराब का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लाइसेंसी शराब दुकानों से शराब के कार्टून और बोरियों में भरकर गांव-गांव सप्लाई की जा रही है. यह पूरा खेल पुलिस थाना और चौकी स्तर पर जानकारी में होने के बावजूद कार्रवाई नाम मात्र की हो रही है. दुकानों में न तो रेट लिस्ट लगी है और न ही स्कैनर की व्यवस्था दिखती है.

इसके कारण प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपए अधिक वसूली की जा रही है. इस तरह की मनमानी से आए दिन दुकानदार और ग्राहकों के बीच विवाद होते हैं, लेकिन आबकारी विभाग सिर्फ औपचारिक जांच में ही मशगूल दिख रहा है. शाम के वक्त नईगढ़ी बाजार की शराब दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ती है. दुकानों के आसपास दोनों ओर वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. इसके कारण आम राहगीरों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.

इस पूरे मामले में मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि हमने सभी दुकानों में स्कैनर लगाने और रेट सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं. अगर कहीं नियमों की अनदेखी हो रही है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि पिछले महीने समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब पर विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसके तहत एक दिन में 23 लाख रुपए की शराब जब्त की गई थी. उन्होंने कहा कि पैकारी के खिलाफ भी अभियान चलाए जा रहे हैं और भविष्य में कार्रवाई और तेज की जाएगी.

Advertisements
Advertisement