मऊगंज : अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने खोली योजनाओं की असलियत

मऊगंज : मंगलवार — मऊगंज कलेक्टोरेट में आयोजित जनसुनवाई में इस बार सबसे ज्यादा शिकायतें संबल योजना की राशि न मिलने और भूमि विवादों से जुड़ी रहीं.सुनवाई में उपस्थित लोगों ने लंबे समय से लंबित समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं.

Advertisement

 

त्रयंबक मणि त्रिपाठी ने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 को स्वीकृत आदेश के बावजूद उन्हें अब तक संबल योजना की राशि नहीं मिली है.इसी प्रकार प्रभा पटेल ने कहा कि उनके पति की मृत्यु 14 नवंबर 2023 को हो गई, लेकिन आज तक योजना की सहायता राशि नहीं दी गई. राधा गिरि का मामला भी चर्चा में रहा, जिन्हें 8 जून 2023 को राशि स्वीकृत हुई थी, पर अब तक बैंक खाते में नहीं पहुंची.

 

गांवों की अन्य प्रमुख समस्याएं भी जनसुनवाई में सामने आईं। गंगा प्रसाद पटेल ने नक्शा तरमीम न होने की शिकायत दर्ज कराई। वार्ड क्रमांक 8 में एसबीआई कियोस्क के सामने लगातार जल भराव की स्थिति से लोग परेशान हैं.पीएमश्री शासकीय विद्यालय, बराब में अतिक्रमण की शिकायत भी सामने आई.

 

बिजली बिल में सुधार को लेकर राम भजन सोनी ने आवेदन दिया, जबकि हटेश्वर मंदिर के पुजारी सदाशिव भारती ने मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की मांग की.

 

एसडीएम बीपी पांडे ने कुछ मामलों का मौके पर ही निराकरण कर तत्काल राहत दी, वहीं अन्य आवेदन संबंधित विभागों को अग्रेषित कर दिए गए. सुनवाई में तहसीलदार सौरभ मरावी, खाद्य विभाग प्रभारी जसराम जाटव, एलडीएम ज्योत्स्ना अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

 

जनसुनवाई ने एक बार फिर ग्रामीणों की जमीनी परेशानियों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों को उजागर किया.

Advertisements