Left Banner
Right Banner

मऊगंज: नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली करने वाला आरोपी रीवा से गिरफ्तार

मऊगंज: जिले की नईगढ़ी पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार और एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में की गई.

जानकारी के अनुसार, ग्राम बहुती निवासी जगदेव कुशवाहा ने नईगढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि बहुती जलप्रपात स्थित रेस्ट हाउस के पास एक व्यक्ति बांस का बैरिकेड लगाकर आने-जाने वाले राहगीरों से जबरन वसूली कर रहा है. राहगीरों को परेशान करने और अवैध तरीके से पैसे लेने की इस हरकत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था.

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और अंततः उसे रीवा से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलराम विश्वकर्मा पिता रामाश्रय उर्फ त्रिवेणी विश्वकर्मा (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम फूलकरण, थाना मऊगंज, जिला मऊगंज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने इस कार्रवाई को लेकर स्पष्ट संदेश दिया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

इस त्वरित पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से आम जनता को न्याय मिला है और ऐसे मामलों पर सख्त रुख अपनाने से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

Advertisements
Advertisement