मऊगंज: विधायक प्रदीप पटेल ने सेवा पखवाड़े का किया शुभारंभ, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

मऊगंज: स्थानीय सिविल अस्पताल परिसर में गुरुवार को सेवा पखवाड़े की शुरुआत विधायक प्रदीप पटेल ने की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, खासकर गर्भवती महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि समाज को नई दिशा देने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम स्वच्छता और सेवा है. उन्होंने लोगों से जिले को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं है, बल्कि समाज को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है.

इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण प्रदर्शनी और रंगोली प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रहीं. बच्चों और महिलाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी की.

इसी क्रम में क्षय-मुक्त भारत अभियान के तहत ‘निक्षय मित्रों’ द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किए गए. इससे मरीजों में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला और उन्हें सामाजिक सहयोग का अहसास हुआ.

वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रदीप पटेल के साथ नगर परिषद अध्यक्ष बृजबिहारी पटेल भी मौजूद रहे. वहीं प्रशासनिक अमले से कलेक्टर संजय कुमार जैन, अपर कलेक्टर पी. के. पांडेय, एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी, बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला और डॉ. आलोक दुबे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Advertisements
Advertisement