मऊगंज : विधायक प्रदीप पटेल महात्मा की वेशभूषा में पहुंचे कॉलेज, छात्रों में बना उत्सुकता का माहौल

 

मऊगंज : शासकीय महाविद्यालय हनुमान में मंगलवार शाम 4 बजे विधायक प्रदीप पटेल के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. खास बात यह रही कि वे महात्मा गांधी की वेशभूषा में कॉलेज पहुंचे, जिससे छात्रों और स्टाफ के बीच उत्सुकता का माहौल बन गया.

 

जैसे ही विधायक कॉलेज परिसर में दाखिल हुए, वहां मौजूद स्टाफ और छात्र हैरान रह गए. उन्होंने पूरे महाविद्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां नजर आईं, जिन पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को फटकार लगाई.

भवन की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कॉलेज भवन की खस्ता हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को फौरन सुधार कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि वे इस मामले में हरसंभव मदद करेंगे.

छात्रों से संवाद कर जाना उनकी समस्याएं

विधायक प्रदीप पटेल ने छात्रों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. छात्रों ने लाइब्रेरी, पेयजल व्यवस्था और लेक्चर की नियमितता को लेकर अपनी परेशानियां रखीं। विधायक ने कहा कि छात्रों की बेहतरी के लिए वे पूरी कोशिश करेंगे.

जनता के हित में उठाएंगे ठोस कदम

निरीक्षण के अंत में विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना मेरी प्राथमिकता है। इस कॉलेज के सुधार कार्यों को लेकर मैं जल्द ही उच्च अधिकारियों से चर्चा करूंगा.”

विधायक की इस पहल से कॉलेज प्रशासन में हलचल मच गई है, वहीं छात्र उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही कॉलेज की व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा.

Advertisements
Advertisement