मऊगंज : मऊगंज जिले के हनुमना जनपद अंतर्गत खटखरी ग्राम पंचायत में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा अचानक एक पुराने सूखे कुएं में गिर गए. यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जिसकी सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.साथ ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अलर्ट कर दिया गया है, जिनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
प्रशासन के अधिकारियों ने कुएं के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया है ताकि किसी तरह की भीड़भाड़ से राहत कार्य बाधित न हो.मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और राहत दल को सहयोग करने की अपील की है.