मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 120 बोतल नशीली सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

मऊगंज: पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद की गई है। पुलिस ने कुल 120 बोतल नशीली कफ सिरप जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 24,000 रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उस समय की गई जब पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति काली पल्सर बाइक में गढ़ से नईगढ़ी की ओर अवैध कफ सिरप लेकर जा रहे हैं।

Advertisement

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रीमारी के पास घेराबंदी की और बाइक को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस को नशीली कफ सिरप की 120 शीशियां बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रीवा जिले के लोरी गढ़ निवासी गणेश यादव (23) और धारा विभा थाना गढ़ के मोहम्मद रियाज खान उर्फ बेटू (22) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। मऊगंज पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहा गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि अवैध नशे के कारोबार पर इसी तरह सख्ती से लगाम लगाई जाएगी।

Advertisements