मऊगंज : मऊगंज पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ा ढावा के पास बायपास पर घेराबंदी की और टोयोटा ग्लैंजा कार से 2160 शीशियां कोरेक्स जब्त की. ये शीशियां करीब 4 लाख 21 हजार 200 रुपए की बताई जा रही हैं. साथ ही, 12 लाख रुपए मूल्य की टोयोटा कार और दो महंगे मोबाइल भी जब्त किए गए.
एसपी ने बताया कि यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली, जिसके बाद पुलिस ने शातिर तस्करों अमोल तिवारी, अमित सिंह और आशीष पटेल को गिरफ्तार किया. तीनों तस्कर सीधी जिले के निवासी हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह कार्रवाई अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के प्रयासों का हिस्सा है.
पुलिस ने इस बड़े नशे के जखीरे को जब्त करके तस्करों को पकड़ने में जो सफलता प्राप्त की है, वह पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सफलता को दर्शाता है. इसके अलावा, पुलिस अब तस्करों से पूछताछ करके और भी गिरोहों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, ताकि इस तरह के अवैध कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
पुलिस अधिकारियों ने इस सफलता को अपनी टीम के समर्पण और मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके.