मऊगंज : पुलिस की तेजी से चोरों में हड़कंप, 24 घंटे में माल समेत पकड़े गए आरोपी

मऊगंज : जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक दिन पहले हुई चोरी की वारदात को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है, जिससे क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

Advertisement

 

मामला मलैगवां गांव का है, जहां रहने वाले विनोद कुमार पटेल के निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने विद्युत मोटर पंप और लोहे की सरिया चुरा ली थी. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दो स्थानीय युवकों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया.

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल केवट (20) और हनुमान उर्फ लाल केवट (25) के रूप में हुई है, जो दोनों मलैगवां गांव के ही निवासी हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया मोटर पंप और लोहे की सरिया बरामद कर ली है.

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिवत चोरी का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. हनुमना थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम सतर्क है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी.

Advertisements