मऊगंज: नगर परिषद नईगढ़ी में सियासी भूचाल, अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

मऊगंज: नईगढ़ी नगर परिषद में इन दिनों राजनीति का पारा चरम पर है. परिषद की अध्यक्ष नागिता गुप्ता को पद से हटाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है. परिषद के कुल 15 पार्षदों में से 12 ने एकजुट होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. यह प्रस्ताव पार्षदों ने कलेक्टर संजय कुमार जैन को सौंपा, जिसके बाद नगर परिषद की राजनीति में उथल-पुथल तेज हो गई है.

पार्षदों ने अध्यक्ष नागिता गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया. कई बार कार्य बिना अनुमति और पार्षदों को विश्वास में लिए बिना कराए गए. गरीब तबके को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं, अध्यक्ष पर पार्षदों के साथ अनुचित व्यवहार करने के भी आरोप लगाए गए हैं.

गुरुवार को कलेक्टर न्यायालय में इस अविश्वास प्रस्ताव पर सुनवाई हुई. इस दौरान सभी 12 पार्षद अपने-अपने शपथ पत्रों के साथ उपस्थित हुए. शपथ पत्रों पर सीएमओ हेमंत त्रिपाठी के हस्ताक्षरों का मिलान भी किया गया. जांच-परख के बाद कलेक्टर ने इस प्रस्ताव को शासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जानकारों का कहना है कि 12 पार्षदों का विरोध स्पष्ट संकेत देता है कि अध्यक्ष का बहुमत खत्म हो चुका है. नगर परिषद की मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है और अब स्थिति पूरी तरह से बदल सकती है. शासन से मंजूरी मिलने पर नगर परिषद की नई तस्वीर सामने आ सकती है.

Advertisements
Advertisement