मऊगंज: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए. कलेक्टर ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार एवं समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिए. इस जनसुनवाई में बिजली, पानी, अतिक्रमण, संबल योजना और खाद्यान्न वितरण से संबंधित समस्याएं सबसे अधिक सामने आईं.
बंदरों का आतंक
ग्राम गोदरी शिवप्रसाद निवासी भीमसेन मिश्रा ने बताया कि गांव में एक शीशम के पेड़ पर दर्जनों बंदरों का झुंड रहता है. इनसे फसलों और मकानों को नुकसान हो रहा है. बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा है. उन्होंने पेड़ की डालियां कटवाने और बंदरों से मुक्ति दिलाने की मांग रखी.
पेंशन प्रकरण में लापरवाही
एक आवेदक ने शिकायत की कि बराव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पेंशन प्रकरण में प्रमाणीकरण के लिए टालमटोल कर रहे हैं और कथित रूप से पैसों की मांग भी कर रहे हैं. इस गंभीर मामले पर कलेक्टर ने तुरंत जांच के आदेश दिए.
संबल योजना की सहायता राशि
आवेदक फूलचंद्र सोंधिया ने बताया कि उनके बेटे की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी, लेकिन शासन की ओर से मिलने वाली ₹4 लाख की अनुग्रह सहायता राशि अब तक नहीं मिली. कलेक्टर ने मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया.
डूबने से मृतक परिवार को सहायता
ग्राम पुरवा की पार्वती प्रजापति ने बताया कि उनके पति की वर्ष 2022 में डूबने से मौत हो गई थी, लेकिन संबल योजना की सहायता राशि अब तक नहीं मिली. कलेक्टर ने इस मामले में भी श्रम विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए.
कलेक्टर के निर्देश
जनसुनवाई के समापन पर कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का नियत समय सीमा में गंभीरता पूर्वक निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके.