Left Banner
Right Banner

मऊगंज: बेटे ने पैसों के विवाद में पिता पर पत्थर से किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार

मऊगंज: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पैसों की मांग पूरी न होने पर बेटे ने अपने 55 वर्षीय पिता पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना 2 अक्टूबर की देर रात की है. भीर गांव निवासी नंदकुमार प्रजापति ने शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि उनका बेटा नरेश प्रजापति देर रात घर आया और पैसों की मांग करने लगा. नंदकुमार ने पैसे देने से इनकार करते हुए उसे मेहनत कर कमाने की सलाह दी. यह बात बेटे को नागवार गुज़री और वह गाली-गलौज पर उतर आया. गुस्से में आकर नरेश ने पास में रखा पत्थर उठाकर पिता की आंख के ऊपर जोरदार वार कर दिया.

हमले में नंदकुमार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. शोर सुनकर पत्नी तिजिया प्रजापति और परिजन रामायण प्रजापति मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया. इसी बीच आरोपी नरेश प्रजापति जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. भागते समय उसने कह- आज तो बच गए, अगली बार खत्म कर दूंगा.

घटना के बाद घायल नंदकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. देर रात वाहन उपलब्ध न होने और गांव से थाने की दूरी अधिक होने के कारण रिपोर्ट तत्काल दर्ज नहीं हो सकी. इलाज के बाद शुक्रवार को उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

नईगढ़ी पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपित बेटे के खिलाफ मामला कायम कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं कि एक बेटे ने अपने ही पिता की जान लेने की कोशिश कर दी.

Advertisements
Advertisement