Left Banner
Right Banner

मऊगंज: प्रेमी के साथ रह रही किशोरी की संदिग्ध मौत, प्रेमी पर उठे सवाल

मऊगंज: जिले के मलकपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलने से मौत हो गई. किशोरी, जिसका नाम रितिका बताया जा रहा है, अपने पुरुष मित्र विजय कोल के साथ रह रही थी. एक सप्ताह पहले हुए इस हादसे की जानकारी उसके पिता को महाराष्ट्र में मिली, जहां वे नौकरी करते थे.

 

रितिका को गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि मृतका और विजय कोल का विवाह अभी तक नहीं हुआ था. ऐसे में किशोरी के जलने की घटना को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.

 

मृतका के पिता डरहवा गांव, कमर्जी के निवासी हैं. जब उन्हें फोन पर यह खबर मिली कि उनकी बेटी जल गई है, तो वे तुरंत अपने गांव पहुंचे. लेकिन तब तक रितिका की हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी. अस्पताल में कई दिनों तक चले उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका.

 

पुलिस इस मामले में हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना—हर पहलू पर जांच कर रही है. क्या यह किसी घरेलू विवाद का नतीजा था, या फिर कोई और गहरी साजिश? इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे.

 

फिलहाल, पुलिस विजय कोल समेत अन्य संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. गांव में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement