मऊगंज: मानसून की पहली बारिश से किसानों की चेहरों पर लौटी रौनक, अगले 24 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल

मऊगंज: जिले में आज मानसून ने अपनी पहली दस्तक दी, जिससे किसानों के चेहरों पर उम्मीद की रौनक लौट आई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने निचले इलाकों के लिए सतर्कता अलर्ट जारी किया है. जिले के हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब क्षेत्रों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं.

किसान रामलाल सेंगर ने बताया कि पिछले साल सूखे ने काफी नुकसान किया था, लेकिन इस बार समय पर बारिश शुरू होने से सोयाबीन और धान की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. साथ ही जिले में बीजों की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है.

इधर, संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. नदियों और नालों के किनारे बसे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. कलेक्टर संजय कुमार जैन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

हालांकि बारिश से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है. मऊगंज शहर के बस स्टैंड और मुख्य बाजार में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर पालिका ने तत्काल सफाई और जल निकासी के लिए टीमें तैनात कर दी हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक जिले में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें.

Advertisements
Advertisement