मऊगंज : थाना हनुमना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़कुड़ा बार्डर पर देशी कट्टा लहराकर आम जनता में दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में तत्परता से की गई, जहां आरोपी युवक को मौके से ही अवैध हथियार और कारतूस सहित पकड़ा गया.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बड़कुड़ा बार्डर स्थित पल्लू यादव के ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक देशी तमंचा लहराते हुए आने-जाने वाले राहगीरों को भयभीत कर रहा है. सूचना मिलते ही थाना हनुमना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक युवक को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश दुबे पिता महेन्द्र दुबे निवासी दुगरहा, विंध्यांचल, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) बताया.
आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा (कट्टा) तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये आंकी गई है. इसके अतिरिक्त उसके पास से एक होंडा एस.पी. शाइन मोटरसाइकिल (नं. UP63 BB 4283) भी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 141/25 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे, उप निरीक्षक पार्वती वर्मा, उप निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, सउनि अमर सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी, आरक्षक दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, कन्हैया सिंह पटेल व महिला आरक्षक सीमा मिश्रा का विशेष योगदान रहा.
हनुमना पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास और अपराधियों में खौफ बढ़ा है।