मऊगंज: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजन में 14 अगस्त की सुबह हुई बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस वारदात में लगभग 20 लाख रुपए के जेवर और सामान चोरी हुए थे. जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति और एसडीओपी सचि पाठक ने घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया था.
फिंगरप्रिंट और वैज्ञानिक तरीकों से मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और चोरी का एक बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि चोरी के दौरान घर का पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने बाकी कमरों से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान निकाल लिया. परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी और सुबह चोरी का मामला सामने आया.
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के कब्जे से करीब पाँच लाख रुपए के आभूषण और नब्बे हजार रुपए कीमत की अपाचे मोटरसाइकिल ज़ब्त की है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले भानू प्रकाश सोनी को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ननकू उर्फ अरुण साकेत, प्रकाश कोल उर्फ बेटू और रविशंकर विश्वकर्मा के नाम सामने आए हैं. वहीं, साहुल केवट और भोंसले केवट पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं. उनकी तलाश तेज़ी से जारी है.
इस खुलासे में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अजय खोब्रागडे, साइबर सेल मऊगंज की टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही. लगातार प्रयास और समन्वय से चोरी की गुत्थी सुलझाई जा सकी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले की तह तक पहुँचने के लिए आगे की जांच जारी है.