मऊगंज: जिले के फरहदा गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बहू के अंतिम संस्कार के दौरान हुए सड़क हादसे में घायल हुए बुजुर्ग ने शुक्रवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना ने पूरे गांव को शोक और स्तब्धता में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार, फरहदा निवासी भगवानदीन विश्वकर्मा की बहू कमला विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इस दौरान गांव के ही दो युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आए और अचानक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गए.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पास के आम के पेड़ से टकराई और छिटककर सीधे अंतिम संस्कार स्थल पर बैठे भगवानदीन पर जा गिरी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए भगवानदीन को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लगातार 20 दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका. शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दोहरी त्रासदी से जूझ रहे इस परिवार में पहले बहू की मौत और अब भगवानदीन की मौत ने गहरा सदमा पहुंचाया है.
मृतक के चाचा रामाधार विश्वकर्मा ने बताया कि एक महीने के भीतर दो मौतों ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. गांव में भी इस घटना को लेकर गम का माहौल है. इधर, पुलिस ने हादसे में शामिल बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालन की वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके.