मऊगंज : जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर के पास रविवार शाम कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया.चार पहिया वाहन ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर लगते ही दोनों बाइकें सड़क पर बुरी तरह गिर गईं.स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी भेजा.जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार विजय कुमार पटेल (26) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी बाइक चला रहे 80 वर्षीय मोलाई प्रजापति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया.
दुर्गा प्रतिमा लेने जा रहे थे विजय
जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार पटेल दशहरे के मौके पर अपने गांव मौहरिया आए थे.रविवार को वह नईगढ़ी से मां दुर्गा जी की प्रतिमा लेने निकले थे.तभी यह हादसा हो गया। विजय तीन भाई-बहनों में मंझले थे.बड़े भाई संजय पटेल निजी कंपनी में काम करते हैं.विजय खुद भी बाहर रहकर मजदूरी करते थे.
कार्यक्रम से लौट रहे थे मोलाई प्रजापति
वहीं, घायल मोलाई प्रजापति अकौरी गांव के निवासी हैं.हादसे के समय वे डिहिया गांव में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे.
आरोपी वाहन चालक फरार
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान कर ली गई है। आरोपी चालक की तलाश जारी है.
खुशियों में छाया मातम
दुर्गा प्रतिमा लाने निकले विजय की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.नवरात्रि की उमंग और खुशियां मातम में बदल गईं.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी गमगीन हैं.