मऊगंज : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम सलैया रुस्तम में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित

मऊगंज: ग्राम सलैया रुस्तम में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इस अभियान की शुरुआत की.

Advertisement

 

कार्यक्रम के दौरान विधायक गिरीश गौतम ने बताया कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए तालाबों के गहरीकरण और मेढ़ बंधान का कार्य किया जाएगा, जिससे जलस्तर में वृद्धि होगी और गांव के किसानों को सिंचाई में भी मदद मिलेगी.

 

इस मौके पर ग्रामीणों ने जल संरक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने जल संरक्षण को लेकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया.

 

गिरीश गौतम ने कहा कि जल ही जीवन है और हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों का संरक्षण करना होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जल संचयन के परंपरागत तरीकों को अपनाएं और वर्षा जल संरक्षण को प्राथमिकता दें.

 

इस अभियान के तहत ग्राम में विभिन्न जल स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाएगा, जिससे भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायता मिलेगी. तालाब गहरीकरण और मेढ़ बंधान से न केवल जल संरक्षण होगा, बल्कि जैव विविधता भी संरक्षित रहेगी.

 

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जल संवर्धन की इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया.

Advertisements