मऊगंज : गर्मी में पानी की किल्लत होगी खत्म, गांव में बनेगा नया तालाब, विधायक ने किया भूमिपूजन

मऊगंज : आज मंगलवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद हनुमना अंतर्गत ग्राम बेलौही कला में विधायक प्रदीप पटेल ने नवीन तालाब निर्माण का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में जल संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए विधायक ने कहा कि यह तालाब क्षेत्र के जलस्तर को बढ़ाने और सिंचाई सुविधा को मजबूत करने में सहायक होगा.

Advertisement

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय किसानों ने भी भाग लिया. विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार जल संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है, ताकि जल संकट से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि इस तालाब के निर्माण से न केवल भूजल स्तर में सुधार होगा, बल्कि आसपास के किसानों को भी कृषि कार्यों में सहायता मिलेगी.

गांव के वरिष्ठ नागरिकों और किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस जल संरचना से गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी और पशुपालन एवं कृषि में राहत मिलेगी. स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि इस परियोजना को समय पर पूरा किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके.

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख, सरपंच, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने जल संरक्षण के प्रति जनता को जागरूक करते हुए “पानी बचाओ, भविष्य संवारो” का संदेश दिया.

Advertisements