बरेली : अखिलेश यादव के मस्जिद में कथित मीटिंग से बरेली के मौलाना भड़क गए है.मौलाना शहाबुद्दीन रजनी बरेलवीं ने कहा कि यह मस्जिद की पवित्रता और गरिमा के खिलाफ है हिंदू नेताओं का मस्जिद में जाना पाप है यह खतरनाक बात भी है मुस्लिम कौम कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है मस्जिद में जाते समय उन्होंने बिल्कुल ख्याल नहीं रखा गया कहां जा रही है उनके सिर भी नहीं ढका था उनका पहनना इस्लाम के ही नहीं भारतीय कल्चर के भी खिलाफ था. उन्हें ध्यान रखना चाहिए था वह कहां जा रही है उनका मस्जिद में जाने और बैठने उठने का तौर तरीका था वह गलत था उन्हें मुस्लिम कौम से माफी मांगनी चाहिए.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने गुरुवार को वीडियो जारी करते हुए यह बात कहीं. दरअसल मंगलवार को संसद के बगल में मस्जिद में अखिलेश यादव और उनके सांसदों ने कथित मीटिंग हुई थी इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी अखिलेश को नवाजवादी बताया था.
क्या कहा मौलाना ने
सपा के सांसद मोहिबुल्ला ने भी मस्जिद की तोहीन की वो शरीयत के मुजरिम है मस्जिद कमेटी के लोगों से मेरा कहना है की मोहिबुल्ला नदवी को मस्जिद के इमामत से हटाया जाए उन्हें भी कौम से माफी मांगनी चाहिए भविष्य में उनका यह तय करना होगा की मस्जिद की तौहीन नहीं करेंगे भविष्य में सपा की बैठक मस्जिद में नहीं होगी.
डिंपल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला है. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए वह इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मस्जिद में जा रही है उन्होंने अपने पहनावे और तौर तरीकों से मस्जिद की तौहीन की है.