बंगाल में इमामों के भत्ते बढ़ाने की मांग तेज, मौलाना साजिद रशीदी ने जताया समर्थन..

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इमामों का भत्ता बढ़ाने की मांग का समर्थन किया. इमामों का भत्ता बढ़ाने की मांग पर मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा है. बंगाल सरकार को यह पहले ही कर देना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि 15000 रुपए में आज के वक्त में कुछ भी नहीं होता. मैं आशा करता हूं कि ममता दीदी से कि वो इमामों की बातों को जरूर सुनेंगी और तत्काल प्रभाव से उसे लागू करेंगी.

बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है कि पुजारियों को 18,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि हिंदू पुजारियों और सिख गुरुद्वारों के ग्रंथियों को मासिक भत्ते की यह रकम दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement