समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी को टिप्पणी करना भारी पड़ गया. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गेस्ट बनकर आए मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता मोहित नागर ने थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मौलाना के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही, उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया.
बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में एक टेलीविजन बहस के दौरान मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. इसको लेकर काफी बवाल भी मचा था. बीजेपी की महिला सांसदों ने मौलाना के इस बयान के खिलाफ संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
लखनऊ में मौलाना के खिलाफ दर्ज हुई FIR
वहीं मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर दर्ज हुई है. वहीं मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिलाओं में खासा आक्रोश देखा गया. महिलाओं ने मौलाना के खिलाफ एक्शन की मांग की.
सपा कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़
आज मौलाना साजिश रशीदी नोएडा में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गेस्ट बनकर भाग लेने गए थे. इसी दौरान सपा नेता मोहित नागर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. अब सपा कार्यकर्ता के इस बर्ताव से मौलाना के समर्थक भड़क गए हैं और सपा कार्यकर्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मैनपुरी सांसद डिंपल यादव हाल ही में साड़ी पहनकर एक मस्जिद में गई थीं. इस पर मौलाना साजिद रशीदी ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उनकी टिप्पणी से सपा कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हो गए. मौलाना के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन भी किया.