मौलाना शहाबुद्दीन का बड़ा बयान: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली न खेलने की अपील, बाबा बागेश्वर पर तीखी प्रतिक्रिया

बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन इन दिनों चर्चा में हैं. पहले उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बारे में बयान दिया था कि रोजा न रखकर उन्होंने एक बड़ा गुनाह किया है, अब उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि एएमयू में होली नहीं खेलनी चाहिए, क्योंकि वहां मुस्लिम छात्र ज्यादा हैं, और यह परंपरा वहां नहीं है.

Advertisement

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान की आन-बान-शान है और यहां से हजारों छात्र दुनिया भर में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्थान में किसी भी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए.

 

उनका मानना है कि कुछ लोग एएमयू में होली खेलना चाहते हैं, लेकिन यह मुस्लिम यूनिवर्सिटी है और वहां पर इस परंपरा की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को माहौल को ध्यान में रखते हुए शांति बनाए रखनी चाहिए और होली नहीं खेलनी चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने करणी सेना के लोगों से भी होली न खेलने की अपील की.

 

मौलाना शहाबुद्दीन ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महंत का हिंदू राष्ट्र का सपना सिर्फ उनका निजी सपना है और यह कभी पूरा नहीं होगा, चाहे वह 500 साल भी क्यों न प्रतीक्षा करें.

Advertisements