पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. इस ऑपरेशन को लेकर यूपी के बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तारीफ की है. उन्होंने सेना की इस कार्रवाई पर बेहद खुशी जाहिर की है और पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए हद में रहने की हिदायत दी है.
तौकीर रजा ने कहा कि यही सही समय है जब पाकिस्तान को भारत में शामिल कर लिया जाए. उन्होंने आगे कहा- मैं समझता हूं कि ये जो जख्म दिया गया है उसका इलाज नहीं है. हालांकि, अभी पूरा इलाज होना बाकी है. आतंकवादी हमले बार-बार होते रहे हैं, हद तब हो जाती है, जब आईडी देखकर हमला किया जाता है. हमारे मुल्क में अफरातफरी का माहौल पैदा करने की कोशिश जाती है. हमारे मुल्क को कमजोर करने की कोशिश की जाती है. लेकिन वो सफल नहीं होंगे.
बकौल तौकीर रजा- मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि पहलगाम हमले में जो लोग मारे गए हैं, उन लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए. पाकिस्तान में तो आतंकवादियों को भी राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है. फिलहाल, हमारी सेना ने खून का बदला खून से लिया है, उसने बहुत बेहतरीन काम किया है.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान आतंकी भेजता था. उसने हमारे सब्र का इम्तिहान लिया. शरीयत में लिखा है कि पड़ोसियों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए, लेकिन जब गलत व्यवहार हो, आतंकी हमले हो, तो मुंहतोड़ जवाब देना मुनासिब है. चूंकि, आतंकवादियों ने पहले हमारे 26 लोगों की हत्या की थी, ऐसे में भारतीय सेना 2600 लोगों को मारकर खून का बदला खून से ले. हमारी सेना ने आतंकवादियों की सारी हेकड़ी निकाल दी. पाकिस्तान अब परमाणु बम की धमकी नहीं दे रहा. परमाणु बम के स्थान पर धर्म के नाम पर मुस्लिम नौजवानों को गुमराह कर रहा है.