मध्यप्रदेश में ईद-उल-फितर उल्लास के साथ मनाई गई. प्रदेशभर की मस्जिदों में रोजेदारों ने नमाज अदा की. इसके बाद तकरीर (प्रवचन) हुई. राजधानी भोपाल की ताजुल मसाजिद में हजरत मौलाना प्रोफेसर मोहम्मद हस्सान खान ने मुसलमानों से गाय-बैल के कारोबार से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बनाई जा रही मुसलमानों की छवि पर भी चिंता व्यक्त की.
प्रोफेसर मोहम्मद हस्सान ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी गैर मुसलमानों के साथ राब्ता (मेल-मिलाप) रखें. साथ उठें-बैठें, ताकि किसी भी तरह से हिंदू-मुस्लिम एकता पर कोई गलत प्रभाव न पड़े. मुसलमान गाय-बैल के कारोबार से बचें.
उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर मुसलमानों की जो छवि फैलाई जा रही है, हमें खुद उसे बदलना होगा. तकरीर के बाद दुआ में उन्होंने प्रदेश और देश की तरक्की और अमन शांति के लिए भी दुआ की. उन्होंने लोगों से ताजुल मस्जिद के इतिहास के बारे में भी बताया.