Vayam Bharat

जम्मू में मौलवी ने मुझे ‘राम राम’ कहा… योगी आदित्यनाथ ने बताया 370 हटने का असर

हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने का असर ये है कि वहां अब मौलवी भी ‘राम राम’ कहने लगे हैं. सीएम योगी ने कहा कि हाल ही में मैं चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर गया था. इस दौरान एक मौलवी ने ‘राम-राम’ कहकर मेरा अभिवादन किया. इसे सुनकर मैं हैरान था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया. जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना. मैंने उधर नहीं देखा. थोड़ी देर बाद फिर उसने आवाज लगाई ‘योगी साहब राम राम’ कहा. इस बार जब मैंने उसकी तरफ देखा तो वह एक मौलवी था. मौलवी से ‘राम-राम’ सुनकर मैं हैरान रह गया. तो मुझे लग गया ये धारा 370 समाप्त होने का प्रभाव है.

भारत को कोसने वालों के मुंह से ‘राम-राम’

योगी ने आगे कहा कि जो लोग भारत को कोसते थे, भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से ‘राम-राम’ शब्द निकल रहा है और याद रखना भारत मजबूत होगा, बीजेपी मजबूत होगी, एक दिन ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हुए भारत की सड़कों पर दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्यों आवश्यक है, इसलिए ही आवश्यक है.

‘विकसित भारत’ के लिए BJP आवश्यक- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां सुरक्षा है, सुशासन है, विकास है. 10 वर्षों के अंदर हरियाणा ने विकास की एक नई यात्रा प्रारंभ की है. डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में विकास एवं सुशासन का मॉडल दिया है.

 

‘विकसित भारत’ के लिए भारतीय जनता पार्टी आवश्यक है. देश को आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का कार्य, देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद की प्रवृत्ति को फैलाना हो..यह सभी कांग्रेस की देन हैं.

Advertisements