अयोध्या: शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम पत्नी और कैबिनेट के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं उनका रेड कार्पेट स्वागत किया. एयरपोर्ट से निकलते ही उनका काफिला सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री ने पत्नी संग रामलला की आरती उतारी और करीब 45 मिनट तक पूजा-अर्चना की.
इस दौरान सीएम योगी भी पूरे समय साथ रहे. प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम के साथ मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, परिवारजन और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं.
राम नगरी के इस दौरे को भारत-मॉरीशस के बीच राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों को और मजबूती देने वाला माना जा रहा है. प्रधानमंत्री रामगुलाम अयोध्या दर्शन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून रवाना हो गए. उल्लेखनीय है कि वे दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला के दर्शन किए.