मयंक यादव फिर चोट के कारण बाहर, 15 करोड़ के बॉलर की 4 साल बाद IPL में वापसी

आईपीएल 2025 सीजन के बचे हुए 17 मैच का सिलसिला शनिवार 17 मई से शुरू होने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 9 मई को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को अचानक बीच में स्थगित कर दिया था. अब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन लगभग हर टीम को अलग-अलग वजहों से बदलाव करने पड़ रहे हैं. इसमें एक बड़ा झटका लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा है, जिसके युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं पंजाब किंग्स में भी एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी हैं न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन, जो 4 साल बाद लीग में लौट रहे हैं.

Advertisement

मयंक की जगह इस गेंदबाज की एंट्री

टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने से करीब 48 घंटे पहले गुरुवार 15 मई को आईपीएल की ओर से एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी गई. इसके मुताबिक, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसने लखनऊ और खुद मयंक के लिए परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि वो पिछले साल भी सिर्फ 4 मैच खेलने के बाद चोट के कारण बाहर हो गए थे. इसके बाद मौजूदा सीजन में भी लखनऊ के शुरुआती 9 मैच मिस करने के बाद उनकी वापसी हुई थी और सिर्फ 2 मैच ही वो खेल पाए थे.

ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब मयंक की जगह लेने के लिए न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विल ओरोर्क को शामिल किया है. लंबे कद के ओरोर्क को सीजन के बचे हुए मुकाबलों के लिए 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. कीवी पेसर का आईपीएल में ये पहला ही अनुभव होगा. उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. हालांकि ऑक्शन से पहले उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना कहर बरपाया था और टीम को ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी.

बटलर के बिना गुजरात, जैमीसन की वापसी

सिर्फ लखनऊ ही नहीं, बल्कि पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का ऐलान किया है. प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को अपने स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जॉस बटलर के बिना ही आगे बढ़ना पढ़ेगा. बटलर फिलहाल लौट तो रहे हैं लेकिन लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद वो उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में प्लेऑफ के लिए गुजरात ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को साइन किया है. उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है.

वहीं पंजाब किंग्स ने भी चोटिल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के तूफानी तेज गेंदबाज कुछ मैच पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मगर पंजाब ने अब जाकर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया है. फर्ग्यूसन की जगह पंजाब ने न्यूजीलैंड से ही 6 फुट 7 इंच लंबे काइल जैमीसन को शामिल किया है. जैमीसन की 4 साल बाद IPL में वापसी हो रही है. इससे पहले वो 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. बेंगलुरु ने तब उन्हें 15 करोड़ के भारी-भरकम दाम पर खरीदा था. हालांकि वो अगले सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था लेकिन चोट के कारण वो बाहर हो गए थे. अब 2 करोड़ की सैलरी पर वो आईपीएल में लौट रहे हैं.

Advertisements