राजनांदगांव नगर निगम से BJP प्रत्याशी मधुसूदन यादव की जीत हुई है.
CM ने दी बधाई, लिखा-भाजपा सरकार के कार्यों से जन विश्वास बढ़ा है
Nikay Chunav Result 2025:प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार. भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है. भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है. हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे. पुनः आभार.
विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया
Nikay Chunav Result 2025:छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी की सफलता पर पूर्व मुख्यमंत्री को विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. जीत को ऐतिहासिक बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनने और पंजाब प्रभारी बनने पर भी रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
बालोद में भी खाता नहीं खोल पाई कांग्रेस
Nikay Chunav Result 2025:बालोद जिले के 2 नगर पालिका सहित 6 नगर पंचायत में से 7 में अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर कब्जा कर लिया है.वहीं एक नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है.