रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर पद की शपथ ली. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने मेयर के साथ ही वार्डवार पार्षदों को भी शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद मीनल चौबे ने जय श्री राम का नारा लगाया. इधर, शपथ से पहले मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदली गई है.
मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह इनडोर स्टेडियम में रखा गया था. यहां विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से पार्षद अर्जुमन ढेबर नहीं पहुंचीं. वहीं उनके पति एजाज ढेबर ने भी कहा कि, पूर्व मेयर को भी आमंत्रित नहीं किया गया. मीनल चौबे प्रोटोकॉल भूल गई हैं. अभी से इतनी एरोगेंसी ठीक नहीं है.
मेयर की बैठक व्यवस्था में बदलाव
नगर निगम ने शपथ ग्रहण के बाद महापौर समेत एमआईसी सदस्य अपने कक्ष पर बैठेंगे. निगम के कमरों का रंग-रोगन पूरा हो गया है. महापौर चैंबर की साफ-सफाई के साथ ही बैठक अरेंजमेंट की गई. 15 साल बाद महापौर कक्ष में बैठक व्यवस्था बदली जा रही है.
पहले महापौर की कुर्सी पूर्व मुखी थी. अब मीनल चौबे के लिए उनकी कुर्सी उत्तरमुखी की जा रही है. यानी वे कुर्सी पर बैठेंगी तो उनका फेस उत्तर दिशा की ओर होगा. बताया जा रहा है कि, वास्तु के अनुसार बैठक व्यवस्था में यह बदलाव किया जा रहा है. 15 साल बाद नगर निगम में भाजपा की महापौर बैठेंगी.
योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला शख्स भी पहुंचा
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. छत्तीसगढ़ की उभरती लोक गायिका आरू साहू ने प्रस्तुति दी. समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की. वहीं कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी की तरह दिखने वाले एक शख्स के साथ कई लोग फोटो खिंचवाते दिखे.
निगम कार्यालय बनने के बाद कांग्रेस के ही मेयर थे
पिछले तीन कार्यकाल यानी निगम मुख्यालय के 2011 में बनने के बाद अब तक मुख्यालय पर कांग्रेसी महापौर का ही कब्जा रहा है. निगम मुख्यालय पूर्व महापौर किरणमयी नायक के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ. इसके बाद 2015 में प्रमोद दुबे और 2019 में एजाज ढेबर ने यहां से शासन चलाया. अब 15 साल बाद भाजपा की मेयर चुनी गई हैं.