मेयर मंजूषा भगत की बनी फर्जी फेसबुक आईडी:हैकर मैसेंजर से परिचितों को भेज रहा मैसेज, ​​​​​​​फोन नंबर मांगने पर हुआ शक

अंबिकापुर मेयर मंजूषा भगत की किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। नए फेसबुक आईडी से कुछ लोगों को मैसेज और कुछ लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे गए हैं। अब मेयर की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मेयर मंजूषा भगत को उनकी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग तैयार करने की जानकारी सोमवार शाम को मिली। जब वे नगर निगम दफ्तर में थीं। कुछ परिचितों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी आईडी से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर उन्हें मैसेज आ रहे हैं।

फोन नंबर मांगा तो हुआ शक

हैकर ने मंजूषा भगत के एक परिचित व्यक्ति को मैसेंजर से मैसेज भेज कर फोन नंबर मांगा, तो उन्हें शक हुआ। परिचित व्यक्ति ने तत्काल मंजूषा भगत को फोन कर पूछा कि आप नंबर क्यों मांग रही हैं?

मंजूषा भगत ने इससे इन्कार किया और फेसबुक चेक किया तो उनका पेज हैक कर अज्ञात हैकर ने पेज की क्लोनिंग कर ली है। कुछ परिचितों ने अनर्गल मैसेज आने की भी जानकारी दी है।

थाने में शिकायत, लोगों को किया अलर्ट

मेयर मंजूषा भगत ने मामले की शिकायत गांधी नगर थाने में दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने फेसबुक पेज पर भी जानकारी साझा की है। इसके बाद कुछ लोगों ने हैक किए गए पेज को अन्फ्रेंड कर दिया।मंजूषा भगत ने कहा कि वे नगर में अपने कार्यों को पेज पर साझा करतीं हैं। उन्होंने सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह भी दी है।

शिकायत की जांच कर रही है पुलिस

सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि, मेयर मंजूषा भगत की फेसबुक आईडी क्लोनिंग किए जाने की शिकायत मिली है। गांधीनगर पुलिस के साथ ही साइबर सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements