छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुए के बड़े फड़ में छापेमारी की। जहां से बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जेठ, भाजपा नेता के करीबी, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और होटल कारोबारी समेत 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। रसूखदार जुआरी कैश और क्वाइन लेकर बैठे थे। लाखों रुपए का दांव लगा रहे थे। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, एसएसपी रजनेश सिंह को जानकारी मिली कि सरकंडा के कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल के बाड़ा में सोमवार की शाम भाजपा नेता के करीबी और कारोबारी जुआ खेल रहे हैं। जहां कैश और क्वाइन पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने टीआई नीलेश पांडेय समेत टीम को अलर्ट किया और रेड मारने के निर्देश दिए।
घेराबंदी कर पहुंची पुलिस, भागने का नहीं मिला मौका
इस कार्रवाई के दौरान जुआरियों को भागने का मौका न मिले, इसलिए पुलिस ने पहले चारों तरफ घेराबंदी की। जिसके बाद बाड़ा में दबिश दी। टीम अंदर पहुंची तब कैश और क्वाइन लेकर बैठे जुआरी बड़े दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली, तब उनके पास से 41 हजार 500 रुपए, एक पेटी क्वाइन, ताश पत्ती और 11 मोबाइल बरामद किया। जिसके बाद पुलिस जुआरियों को लेकर थाने आ गई।
आरोपियों को छुड़ाने बनाया दबाव, किसी की नहीं चली
इस कार्रवाई के बाद रसूखदार जुआरियों ने अपने-अपने करीबी नेता और अफसरों को फोन लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सरकंडा थाना परिसर में उनके करीबियों की भीड़ जुट गई। इस दौरान आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश भी की गई। लेकिन, पुलिस अफसरों ने किसी की नहीं सुनी। एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि किसी भी जुआरी पर रहम नहीं की जा सकती।
पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने बदला नाम
इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए रसूखदार जुआरी अपनी पहचान छिपाने की कोशिश में जुटे रहे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें सही नाम पता नहीं बताने पर अलग से कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने अपना नाम बदल दिया। भगवती कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर पारूल राय ने अपना नाम बदल कर पारस राय कर दिया। वो फोटो में भी अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहा है।
पैसे जब्त न हो इसलिए क्वाइन का इस्तेमाल
पुलिस अफसरों ने बताया कि, बड़े कारोबारी जुए में हजारों और लाखों रुपए के दांव लगाते हैं। ऐसे में जब पुलिस रेड मारती है तो उन्हें रुपए जब्त होने का डर रहता है। पुलिस मौके पर मिले रुपए के साथ ही सभी सामानों की जब्ती बनाती है। इसलिए बड़े कारोबारी जुए में क्वाइन का इस्तेमाल करते हैं।
क्वाइन को 5-10 और 20 से लेकर 50 हजार रुपए तक का नाम तय कर उसी हिसाब से हार-जीत का दांव लगाते हैं। इस फड़ में क्वाइन की जब्ती बनाई गई है। लेकिन, यह पता नहीं चल सका है कि क्वाइन कितने का है। इसके चलते पुलिस जब्त क्वाइन का आकलन नहीं कर पाई है।
जानिए पकड़े गए जुआरियों के बारे में
- रमेश कुमार अग्रवाल (70) पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर। (कारोबारी)
- सुशील अग्रवाल (60) पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी पुराना सरकंडा बिलासपुर। (राय साहब बनवारीलाल अग्रवाल का परिवार )
- चंद्रशेखर अग्रवाल (64) पिता पूरनचंद अग्रवाल निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा जिला जांजगीर चांपा। (बागड़िया टाइल्स)
- विजय विधानी (64) पिता रेलू विधानी निवासी हेमूनगर चौक थाना तोरवा जिला बिलासपुर। (मेयर पूजा विधानी का जेठ)
- हरवंश लाल (79) पिता मूल्कराज अजमानी निवासी दयालबंद बिलासपुर। (होटल कारोबारी)
- बिहारी ताम्रकार (66) पिता दुखीराम ताम्रकार निवासी भाजपा कार्यालय के सामने करबला रोड थाना कोतवाली जिला बिलासपुर। (व्यवसायी)
- तेजेश्वर वर्मा (40) पिता रामाधार वर्मा निवासी गोड़पारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर। (व्यवसायी)
- सुनील अग्रवाल (60) पिता राधाकृष्ण अग्रवाल निवासी चांटीडीह सरकण्डा। (फर्नीचर व्यवसायी)
- पारस राय उर्फ पारूल राय (48) पिता राजेश राय निवासी 27 खोली थाना सिविल लाइन बिलासपुर। (पीडब्ल्यूडी ठेकेदार)