Rajasthan: 28 लाख के पैकेज पर नौकरी करने वाला MBA पास युवक निकला साइबर ठग, 400 करोड़ की ठगी का खुलासा

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए 400 करोड़ रुपये हड़पने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में इलाहाबाद निवासी देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है, जो एमबीए करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में 28 लाख के पैकेज पर काम करता था.

Advertisement1

गैंग का मुख्य सरगना शशि है, जो आईआईटी पास है और एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता था. शशि और देवेंद्र बचपन से दोस्त हैं और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे. लेकिन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियां खोलनी शुरू की और लोगों को गेमिंग, निवेश और शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की.

400 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

पुलिस जांच में सामने आया कि दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में फर्जी कंपनियां खोलकर ये गैंग आम लोगों को ठगता था. पिछले चार महीनों में इन कंपनियों के खातों से करीब 400 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है.

धौलपुर साइबर थाने में हरी सिंह नामक व्यक्ति ने 14 लाख की ठगी की शिकायत की थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को फिनो बैंक के उस खाते की जानकारी मिली, जिसके खिलाफ 3 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज थीं.

पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया

अब तक इस मामले में रविंद्र सिंह, दिनेश सिंह और उसकी पत्नी कुमकुम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी शशि फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement