राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 स्थित आईपी यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले में जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर की शाम करीब 6:20 बजे थाना द्वारका उत्तर पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि बिहार के जिला वैशाली के राजा पाकर गांव के रहने वाले विनोद कुमार सिन्हा के 25 साल के बेटे गौतम कुमार ने हॉस्टल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
VIDEO | Delhi: MBA students of Guru Gobind Singh Indraprastha University stage a protest in Dwarka after a student allegedly died by suicide earlier today.
STORY | IP University student jumps to death from hostel building
READ: https://t.co/8TVmjo7sA0
(Full video available… pic.twitter.com/Sq0fuNN7df
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2024
मौके से बरामद नहीं हुआ है कोई सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव डीडीयू हॉस्टल में रखा गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा जारी है. पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जांच के बाद आदे की कार्रवाई की जाएगी.