Madhya Pradesh: भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने शनिवार को सतना में एक एमबीबीएस के छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पाउडर और नशे की टैबलेट्स बरामद की गई हैं, यह कार्रवाई राजस्थान से जुड़े एक ड्रग नेटवर्क की जांच के तहत की गई है.
गिरफ्तार छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है, जिसे सतना शहर के कामता टोला स्थित बीएसएनएल टावर के पास से गिरफ्तार किया गया है। छात्र सतना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, और नशे का आदी बताया जा रहा है.
भोपाल से दो सदस्यीय टीम आई थी, भोपाल नारकोटिक्स विभाग की दो सदस्यीय टीम शनिवार सुबह करीब 10 बजे सतना पहुंची थी. ऑपरेशन से पहले सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई ताकि कोई हड़बड़ाहट या जानकारी लीक न हो.
कुरियर से ड्रग्स मंगवाई थी सूत्रों के मुताबिक, टीम को पूर्व से इनपुट मिला था कि छात्र राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है। शनिवार को भी स्टेशन रोड पर छात्र ड्रग्स का कुरियर लेने पहुंचा था, तभी टीम ने उसे दबोच लिया.
कुरियर पैकेट से संदिग्ध पाउडर और नशे की गोलियां जब्त की गईं हैं, सभी सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
पूछताछ के बाद छात्र को भोपाल ले जाया गया गिरफ्तारी के बाद छात्र को पहले सिटी कोतवाली थाने लाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ की गई। इसके बाद नारकोटिक्स टीम उसे भोपाल लेकर रवाना हो गई.