Vayam Bharat

दिल्ली: नेहरू विहार में दृष्टि IAS कोचिंग को MCD ने किया सील, बेसमेंट चल रही थी क्लासेज

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’s IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम का लगातार एक्शन जारी है. अब एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया है. एमसीडी ने बताया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसे सील कर दिया गया है.

Advertisement

अपनी इस कार्रवाई के बारे में बताया हुए निगम ने कहा कि एमसीडी ने कोचिंग/शिक्षण उद्देश्य के लिए बेसमेंट का इस्तेमाल करने के बिल्डिंग निमयों के उल्लंघन के लिए दृष्टि विजन आईएएस को सील कर दिया है.

‘बेसमेंट में चल रही थी कोचिंग’

एमसीडी ने यह भी बताया कि फील्ड स्टाफ द्वारा किए गए सर्वे के दौरान अधिभोग प्रमाण पत्र के उल्लंघन में टावर नंबर एक, दो और तीन के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग के सेंटर को सील कर दिया है.

पहले सील किए थे 13 कोचिंग सेंटर

इससे पहले रविवार को दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया. साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है.

IAS गुरुकुल
चहल अकादमी
प्लूटस अकादमी
साई ट्रेडिंग
IAS सेतु
टॉपर्स अकादमी
दैनिक संवाद
सिविल्स डेली IAS
करियर पावर
99 नोट्स
विद्या गुरु
गाइडेंस IAS
ईजी फॉर IAS

एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की. मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए.

7 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था. यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने उस व्हीकल (SUV) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था.

Advertisements