Left Banner
Right Banner

दिल्ली हादसे के बाद MCD का ताबड़तोड़ एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील

दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद MCD लगातार एक्शन में हैं. दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि नगर निगम ने आज बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी. दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स MCD की बिल्डिंग बायलॉज उल्लंघन कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी.

MCD ने गुरुवार को भी कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी, सेंट्रल और नजफगढ़ ज़ोन में 34 कोचिंग सेंटरों में अवैध रूप से चल रहे बेसमेंट को सील किया. पश्चिमी ज़ोन में 23, मध्य ज़ोन में 8 और नजफगढ़ ज़ोन में 3 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में सीलिंग की कार्रवाई की गई. साथ ही मध्य ज़ोन में 14 कोचिंग सेंटरों को नोटिस दिए गए थे. इसमें से 6 ने सेंटर ख़ाली कर दिए और 8 में सीलिंग की कार्रवाई की गई.

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि निगम ने कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को उसके दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी जारी किए. इसके अलावा, निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और दूसरी संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है.

यह कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के व्यापक कोशिश का हिस्सा है. मेयर डॉ. शैली ने कहा कि MCD भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगा. निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisements
Advertisement