Vayam Bharat

IND vs SA Final: मतलब रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह नहीं जिता पाएंगे मैच? फाइनल का ये संयोग चौंकाने वाला है!

बारबाडोस का केन्सिंग्टन ओवल मैदान तैयार है टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे बड़ी भिड़ंत के लिए. इसी मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कमाल का होने वाला है क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया. वैसे यहां बड़ा सवाल ये है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ने वाली है और कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम को खिताबी जंग जिताएगा? टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का एक बड़ा गजब संयोग है जो आपका चौंका देगा. इस संयोग के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी फाइनल में कुछ नहीं कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं आखिर ये मामला क्या है?

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का गजब संयोग

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 8 फाइनल मुकाबलों में कभी कोई बल्लेबाज या गेंदबाज प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बना है. फाइनल मैच में हर बार कोई ना कोई ऑलराउंडर या फिर विकेटकीपर ही अपनी टीम की जीत का कारण बना है.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में इरफान पठान प्लेयर ऑफ द मैच बने, जो कि एक ऑलराउंडर थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल में शाहिद अफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो भी ऑलराउंडर थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2010 के फाइनल में क्रेग कीसवेटर प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में मार्लोन सैमुअल्स प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो भी एक ऑलराउंडर थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में कुमार संगकारा प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो भी एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में फिर ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स प्लेयर ऑफ द मैच बने.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो भी एक ऑलराउंडर हैं.
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम कर्रन प्लेयर ऑफ द मैच बने, वो भी एक ऑलराउंडर हैं.

मतलब संयोग इस ओर इशारा कर रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई ऑलराउंडर ही प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा. अब वो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा होंगे या फिर मार्को यानसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डिकॉक, ये तो वक्त ही बताएगा.

Advertisements