गली–गली बिक रहा मांस, शिवसेना ने दी चेतावनी – 7 दिन में बंद करो वरना आंदोलन

सीधी : शहर में खुलेआम गली–मोहल्लों में अवैध तरीके से हो रहे मांस व्यापार को लेकर शिवसेना और व्यापारी वर्ग ने कड़ा विरोध जताया है.शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि इस मामले की जानकारी नगर प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन केवल खानापूर्ति की कार्रवाई की गई. अब तक अवैध मांस विक्रेताओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

 

शहर के व्यापारी पुष्पराज मिश्रा ने सीएमओ से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि खुले में मांस बिकने से गंदगी का माहौल रहता है और कई दुकानों में सुरक्षात्मक इंतजाम तक नहीं हैं.समाजसेवी मृत्युंजय मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर यह गली–गली मांस बिक्री बंद नहीं हुई तो नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

 

शिवसेना व समाजसेवियों का कहना है कि मांस बिक्री सब्जी की तरह खुले चौराहों पर नहीं होनी चाहिए.इससे न केवल शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में उग्र विरोध प्रदर्शन से हालात बिगड़ सकते हैं.

प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे,वरिष्ठ समाज सेवी व्यापारी पुष्पराज मिश्रा,शिवसेना जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा, शिवसेना नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा सहित अन्य समाज सेवी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement