नवरात्रि के दौरान खुले में न बेंचा जाए मीट, संजय निरुपम की पुलिस से मांग…

देश भर के अलग-अलग राज्यों से नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग की जा रही है. दिल्ली, मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी मीट शॉप बंद कराने की मांग की गई है. ये मांग शिवसेना नेता संजय निरुपम की तरफ से की गई है. उन्होंने मीट शॉप की वजह से हिंदू समाज की भावनाएं आहत होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर आज एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एक याचिका दायर की जाएगी.

Advertisement

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि कल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है. बड़ी संख्या में हिंदू भक्त व्रत रखेंगे और देवी की पूजा करेंगे. ऐसे में मुंबई में सड़कों पर शवरमा के स्टॉल खुले हैं और वहां नॉनवेज बेचा जा रहा है, इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि अंधेरी ईस्ट में 250 से अधिक ऐसे शवरमा स्टॉल हैं. आज हम इसके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन जा रहे हैं और पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि कम से कम नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज बेचने वाली दुकानों को बंद कराया जाए. कोई बंद रेस्टोरेंट में नॉनवेज बेचे, वो ऐसा कर सकता है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज बेचना निश्चित रूप से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है.

दिल्ली और मध्य प्रदेश में पहले ही हो चुकी मांग

मध्य प्रदेश में भी मांस की दुकानें बंद करवाने को लेकर बीजेपी विधायकों अपनी बात रखी है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर 9 दिन नवरात्र में दुकानें बंद कर देंगे तो क्या हो जाएगा. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि व्रत के समय हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे तो हिंदू आपको भावनाओं का सम्मान करेगा.

कुल मिलाकर नवरात्रि के समय में देश भर के कई राज्यों में भी मीट शॉप को बंद करवाने को लेकर सियासत जारी है. ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन इसके लिए क्या कदम उठाता है.

Advertisements