Vayam Bharat

संविधान पर होगा मीडिया मंथन, विकास संवाद दे रहा है फेलोशिप

भोपाल। हमारे देश का संविधान देश की आत्मा है। इसको जानने, समझने, मानने और इसकी छत्र छाया में खुद को निखारने के लिए जरूरी है कि इसको नजदीक से पढ़ा और समझा जाए। प्रदेश के मीडिया से जुड़े कलमकार अब इसकी बारीकियों को जन पटल पर लाएंगे। ताकि देश का हर नागरिक संविधान की हर छोटी बड़ी बात को बेहतर तरीके से समझ पाए।

Advertisement

इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम देने के लिए मीडिया संदर्भ समूह के रूप में ढ़ाई दशकों से कार्यरत संस्‍था ‘विकास संवाद’ ने कदम बढ़ाए हैं। संस्था ने मध्‍य प्रदेश के पत्रकारों के लिए ‘संविधान संवाद फैलोशिप 2024-25’ की घोषणा की है। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि इस एक वर्ष की फैलोशिप के लिए 25 मई 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह फैलोशिप दो श्रेणी में 15 पत्रकारों को प्रदान की जाएगी। पहली श्रेणी 0 से 7 वर्ष तक के अनुभव वाले युवा पत्रकारों की है। जबकि दूसरी श्रेणी 7 वर्ष से अधिक अनुभव वाले वरिष्‍ठ पत्रकारों की है।

यह कर सकते हैं आवेदन

विकास संवाद ने बताया कि इस फेलोशिप के लिए संस्थागत पत्रकार, स्वतंत्र पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से सम्बद्ध पत्रकार और फोटो पत्रकार और पत्रकारिता शिक्षा के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि फैलोशिप का विवरण, आवेदन प्रक्रिया तथा चयन प्रक्रिया के बारे में विस्‍तार से जानने के लिए ब्रोशर देख सकते हैं। किसी अन्य जानकारी के लिए समन्वयक, संविधान संवाद फैलोशिप, ए-5, आयकर कॉलोनी, जी-3, गुलमोहर, बावड़िया कला, भोपाल से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ईमेल : [email protected], या फोन नंबर 0755-4252789 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

Advertisements