दवा नहीं मिली, इलाज में लापरवाही, और चली गई एक मासूम की जान, सीएचसी मल्हीपुर पर उठे सवाल

यूपी : श्रावस्ती के सीएचसी मल्हीपुर में रविवार को प्रसव के बाद एक नवजात की मौत हो गई. मामले में प्रसूता के जेठ मोहित ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की.मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटना के मजरा ऐंठा निवासी संजी देवी पत्नी हरीश यादव को प्रसव कराने के लिए हरीश अपने बड़े भाई मोहित यादव व मां के साथ संजू को सीएचसी मल्हीपुर लाए थे.

Advertisement

आरोप है कि प्रसव पूर्व सीएचसी में तैनात एएनएम शिवानी व खुशबू ने प्रसव पीड़िता की सास को दवा का पर्चा थमा कर बाहर से लाने के लिए भेज दिया.जब पर्चा लेकर मोहित दवा लेने गया लेकिन उसे बाजार में दवा नहीं मिली.

अस्पताल वापस आने पर यहां मौजूद डॉ. खुर्शीद ने बताया कि यह दवा अंदर से मिलेगी.साथ ही उन्होंने दोनों एएनएम को फटकार भी लगाया जिससे नाराज एएनएम ने मोहित से नाराज होकर उसे धमकाया भी.कुछ देर बाद पता चला कि प्रसव बाद बच्चे की मौत हो गई है.दोनों एएनएम ने बच्चे की हालत खराब होने के बावजूद लापरवाही बरता.जिससे यह मौत हुई है.

Advertisements